IND vs PAK Match में NO Ball में तीन रन का मामला : क्या है ICC का नियम ? क्या अम्पायर का निर्णय गलत था ?

भारत को जितने के लिए एक ओवर में सोला रन जरुरत थी

लेकिन इसी ही ओवर में  पाकिस्तानी बॉलर ने नो बोल डाल दी

फ्री हिट का लाभ भारत  को मिला , जिसमे बोल स्टंप को टकराकर दूर गई और दोनों खिलाड़ी दो रन लेने में सफल हुए 

लेकिन बाद में विवाद बड़ा , पाकिस्तानी खिलाड़ी के अनुसार जो तीन रन लिए वो नहीं ले सकते

ICC के नियम अनुसार जो फ्री हिट में बोल स्टंप, कोई खिलाडी या कोई और से टकराये और वो बोल को कोई रोक न ले तो खिलाड़ी रन दौड़ सकता है

फ्री हिट बोल में खिलाड़ी इसमें सिर्फ रन आउट हो सकता , इसके आलावा और कोई तरीके से आउट नहीं हो सकता

नो बोल का निर्णय लेनेका पूरा अधिकार अम्पायर का होता है